10 माह से बंद था शौचालय...चालू रहता तो बच जाती युवती की जान

 10 माह से बंद था शौचालय...चालू रहता तो बच जाती युवती की जान
मुलताई। अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल।
मुलताई ब्लाक के साबड़ी पंचायत अंतर्गत बोदलपठार में गैंगरेप से पीड़ित होकर आत्मघाती कदम उठाने वाली युवती की मौत के बाद भी भले ही उस पर लोग लाख आरोप लगाने की जुर्रत करें लेकिन जो सच्चाई है वह ये कि घटिया निर्माण के चलते पीड़िता के घर का शौचालय 10 माह से बंद पड़ा हुआ है। अगर शौचालय चालू रहता तो शायद रात 10 बजे कड़ाके की सर्दी में युवती घर से बाहर ही नही जाती। ये हकीकत ग्रामीणों सहित ग्राम सचिव ने भी स्वीकार की है। पंचायत द्वारा 1 वर्ष पूर्व पीड़िता के घर में शौचालय का निर्माण किया था लेकिन निर्माण के 2 माह बाद ही शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे परिवार के लोग उसका उपयोग नही कर रहे थे। मजबूरी में उन्हें बाहर शौच के लिए जाना पड़ता था। लगभग 600 की आबादी और 110 घरों वाले बोदलपठार में अभी भी लगभग 40 प्रतिशत घरों में शौचालय नही है जिससे अधिकांश ग्रामीण तथा विशेष रूप से महिलाऐं अभी भी बाहर ही शौच के लिए

जाते हैं। फ़िलहाल इस घटना से महिलाओ में जहाँ भय नजर आ रहा है ।महिलाएं अब रात में बाहर शौच जाने के नाम से ही कांप जाती है।

Source : Agency

4 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]